यूपी में शुरू हुई मजदूर नौजवान किसान यात्रा
मजदूर किसान नौजवान अधिकार यात्रा जौनपुर होते हुए बाबतपुर वाराणसी पहुंची। आजमगढ़ शहर के बाद ग्रामीण क्षेत्र में बेलइसा, रानी की सराय, महमदपुर, सरायमोहन, भीरा, वरदह, सिपाह, लालगंज आदि, प्रमुख बाजार, कस्बों, बैराडीह, दीदारगंज समेत तमाम गांवों में व्यापारियों, युवाओं एवं स्थानीय लोगों से संवाद, पर्चा वितरण, बैठकें व नुक्कड़ सभायें की गई। इसी तरह जौनपुर शहर में काफी संख्या में छात्र युवा यात्रा में शामिल हुए।(Kisan Naujawan Adhikar Yatra)
जौनपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रमुख कस्बे जफराबाद, त्रिलोचन महादेव में भी व्यापरियों व युवाओं से संवाद कर यात्रा के मकसद की जानकारी दी गई, वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र के फूलपुर व पिंडरा अच्छी संख्या में युवा यात्रा में शामिल हुए और बाबतपुर होते हुए बसनी बाजार तक यात्रा पहुंची।
हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, देश भर में सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र में रिक्त एक करोड़ पदों को समयबद्ध भरने, लाभदायक सार्वजनिक ईकाईयों के निजीकरण और संविदा व्यवस्था पर रोक लगाने, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य(एमएसपी) की कानूनी गारंटी, किसानों को ब्याज मुक्त कर्ज देने और सभी प्रकार कर्ज माफ करने, स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के तहत सी 2 फार्मूला के तहत समर्थन मूल्य घोषित करने, मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी व समय से भुगतान, कृषि आधारित व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन करने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन बहाली, किसानों को मुफ्त बिजली व सस्ते दामों में खाद, बीज आदि मुहैया कराने, मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य की गारंटी, मंहगाई पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने और यूएपीए, देशद्रोह जैसे काले कानूनों को खत्म करने जैसे प्रमुख मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दों को भी यात्रा में उठाए गए।(Kisan Naujawan Adhikar Yatra)
रोजगार संकट और मंहगाई के सवाल पर लोगों में व्यापक समर्थन व गहरी रूचि संवाद लोगों ने दिखाई। किसानों की बदहाली, ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका संकट के बढ़ने और बढ़ते आनलाइन कारोबार की हर जगह बात आई कि उनके व्यापार व कारोबार में भारी गिरावट आई है। यह भी देखा गया कि आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के इस जोन में युवाओं का रोजीरोटी के लिए पलायन तेजी से बढ़ा है।
यह भी बात उठाई गई कि इन बेरोजगारी, मंहगाई समेत किसानों व आम जन के इन ज्वलंत मुद्दों को हल करने के लिए आर्थिक नीतियों में बदलाव की जरूरत है। कारपोरेट्स पर संपति व उत्तराधिकार कर और स्टेट ड्यूटी लगाने जैसे कदम उठाकर शिक्षा-स्वास्थ्य और रोजगार सृजन के लिए पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता संभव है। सोशल मीडिया से भी अच्छा प्रचार व समर्थन मिल रहा है।(Kisan Naujawan Adhikar Yatra)
यात्रा 12 अक्टूबर को करीब दो बजे अंबेडकर प्रतिमा(शास्त्री घाट के समीप) पहुंची। पूर्वांचल किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित इस यात्रा में युवा मंच के लोग प्रारंभ से ही अनवरत शामिल हैं।
राजेश सचान, संयोजक युवा मंच