Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: बारादरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में सट्टा गैंग ऑपरेशन

बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सट्टेबाजो के खिलाफ चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में थाना बारादरी क्षेत्र में अभियान चलाकर गोपनीय एव सटीक सूचना के आधार पर विगत देर रात्रि में कालीबाडी क्षेत्र के सकरी गली में स्थित मकान में सगठित तौर पर चल रहे सट्टा खेलने वाले गैंग को पकड़ा गया है गैंग में शामिल कुल 22 अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार कर कब्जे से 1 लाख 11 सौ 80 रुपये नगद 04 अदद् लकडी का काउटर 48 अदद नोट पेड 08 अदद वॉल पैन 97 अदद सट्टा पर्ची 04 अदद पैमाना 04 अदद केलकुलेटर 13 अदद मोबाईल फोन एवं 05 अदद मो0सा0 बरामद कर अभियुक्त गण के विरुद्ध मु0अ0स0-212/2025 धारा 3 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत अभियोग पंजीकृत कर सभी को रिमाण्डू हेतु मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

1. लक्ष्मी नारायण पुत्र भगवत सरन निवासी कालीबाडी थाना बारादरी बरेली उम्र 28 वर्ष

2. अंकित शर्मा पुत्र ओम निवास निवासी गंगापुर थाना बारादरी बरेली उम्र 32 वर्ष

3. सन्तोष पाल पुत्र पुत्तू लाल निवासी बानखाना थाना प्रेमनगर बरेली उम्र 50 वर्ष

4. सुरेन्द्र पुत्र धर्मेन्द्र निवासी मीरा की पैठ थाना बारादरी बरेली उम्र 55 वर्ष

5. रवि गुप्ता पुत्र राधेश्याम निवासी मीरा की पैठ थाना बारादरी बरेली उम्र 35 वर्ष

6. राहुल कश्यप पुत्र राजू निवासी शान्ति बिहार थाना सुभाष नगर जिला बरेली उम्र 31 वर्ष

7. रवि पुत्र रामनाथ निवासी रोहली टोला थाना बारादरी बरेली उम्र 34 वर्ष

8. जाबिर पुत्र मुनव्वर शाह निवासी ग्राम सिगरा थाना हाफिजगंज बरेली उम्र 50 वर्ष

9. लखन पुत्र गजेन्द्र निवासी चौपला थाना कोतवाली बरेली उम्र 25 वर्ष

10. लक्ष्मी नारायण पुत्र रामकुमार निवासी फाल्सूनगंज बरेली उम्र 39 वर्ष

11. आमिर पुत्र असलम निवासी सैलानी थाना बारादरी बरेली उम्र 25 वर्ष

12. राशिद पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी अमर उजाला प्रेस के सामने थाना बारादरी बरेली उम्र

13. सनी पुत्र परसादी लाल निवासी कालीबाडी शनिदेव मन दिर वाली गली थाना बारादरी बरेली

14. दन्ने पुत्र राम प्रसाद निवासी लाइन पार गढी थाना प्रेमनगर बरेली उम्र 43 वर्ष

15. राजू पुत्र छोटे लाल निवासी कालीबाडी थाना बारादरी बरेली उम्र 36 वर्ष

16. नन्हें पुत्र राम चन्द्र निवासी कालीबाडी थाना बारादरी बरेली उम्र 37 वर्ष

17. नरेश पाल पुत्र शिव चरन निवासी ग्राम गुलडिया थाना मीरगंज बरेली उम्र 30 वर्ष

18. सोनू पुत्र प्रेम शंकर निवासी होली चौराहा संजय नगर थाना बारादरी बरेली उम्र 35 वर्ष 19. बब्लू पुत्र बनवारी निवासी सिकलापुर थाना बारादरी बरेली उम्र 25 वर्ष

20 . अनुज पुत्र रामभरोसे शर्मा निवासी सेन्ट्र फ्रान्सिस स्कूल संजय नगर थाना बारादरी बरेली

21 . राहुल देव पुत्र छोटे लाल माथुर निवासी सन्तोषी मां मन्दिर के पास मढीनाथ थाना सुभाषनगर बरेली

22. विजय उर्फ कुप्पी पुत्र नन्हूमल निवासी आजम नगर आर्युवेदिक डिग्री कालेज के पीछे थाना कोतवाली बरेली

23. लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना पुत्र भूदेव सिंह निवासी गंगापुर (शहदाना) बारादरी बरेली  अभियुक्त फरार हैं।

विजय उर्फ कुप्पी व लक्ष्मी नारायण उर्फ गुन्ना दोनों मुख्य आरोपी है। दोनों लोगों के द्वारा ही क्षेत्र में सट्टा का व्यापार जोरो शोरों से चलाया जा रहा था। दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस, गैंगस्टर, जुआ,और बहुत सारे संगीन मुकदमे दर्ज है।

अभियुक्त गण से पूछताछ में यह जानकारी हुई कि सम्बन्धित मकान जिसमें सट्टा खेला जा रहा है था मन्जू पुत्री लक्ष्मण प्रसाद का है जिसे किराये पर रहने के लिए लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना एवं विजय उर्फ कुप्पी द्वारा सामुहिक रूप से किराये पर लिया गया था एवं उक्त मकान में डेस्क लगाकर सट्टा पर्ची आनलाइन होकर लिखा जा रहा था सट्टा पर्ची लिखने का कार्य लक्ष्मीनारायण पुत्र भगवत शरण अकिंत शर्मा पुत्र ओम, सतोषपाल पुत्र पुत्तु पाल एव सुरेन्द्र पुत्र धर्मेन्द्र द्वारा किया जा रहा था तथा फड पर लगे चारो काउण्ट्र से पैसा इकठ्ठा करने का कार्य नन्हें पुत्र रामचन्द्र व लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकुमार द्वारा किया जा रहा था तथा इकट्ठे पैसा को विजय उर्फ कुप्पी तथा लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना को दिया जा रहा था मौके से विजय उर्फ कुप्पी तो पकडा गया किन्तु लक्ष्मीनारायण उर्फ गुन्ना फरार हो गया है जिसको पकडने के लिए टीम का गठन किया गया है।

 

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-

प्रभारी निरीक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय थाना बारादरी बरेली।,उ०नि० अखिलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी श्यामगंज थाना बारादरी बरेली। उ0नि0 धर्मेन्द्र विश्नोई चौकी प्रभारी जोगी नवादा थाना बारादरी बरेली। ,उ0नि0 जावेद अख्तर चौकी प्रभारी कांकरटोला थाना बारादरी बरेली ।उ0नि0 गौरव धामा थाना बारादरी बरेली।हे0का0 970 रविन कुमार थाना बारादरी बरेली।कां0 563 हरेंद्र सिंह थाना बारादरी बरेली।,कां0 1323 बलवेन्द्र सिंह थाना बारादरी बरेली।हे0का0 442 आसिफ अली थाना बारादरी बरेली।,का0 1942 प्रदीप कुमार थाना बारादरी बरेली।,हे0का0 688 राजू थाना बारादरी बरेली।हे0का0 804 उमेश कुमार थाना बारादरी बरेली।का0 2742 अंकुर गौतम थाना बारादरी बरेली।का0 40 छोटू थाना बारादरी बरेली।का0 276 अंकुर कुमार थाना बारादरी बरेली। ,हे0का0 534 आशीष मिश्रा थाना बारादरी बरेली।,का0 2893 सिद्धान्त चौधरी थाना बारादरी बरेली।का0 299 रोहित शर्मा थाना बारादरी बरेली।म0का0 2481 पूनम चौधरी थाना बारादरी बरेली

Related Articles

Recent