Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: भाईचारे के लिए मिसाल बने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अनीस बेग

बरेली: भाईचारे के लिए मिसाल बने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता (अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ)डॉ.अनीस बेग। आई एम ए हॉल में शनिवार की रात मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और फहमी आईवीएफ सेंटर की ओर  से जश्ने ईद होली भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया ।

जिसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता(अध्यक्ष समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ) डॉ.अनीस बेग के द्वारा किया गया सूफियाना संगीत और भाईचारे का अनूठा संगम देखने को मिला कार्यक्रम में नवरात्रि के मौके पर महिलाओं के लिए चूड़ी बिंदिया मेहंदी और चुनरी का स्टॉल भी लगा।

कार्यक्रम में नवरात्रि स्पेशल खाना व अन्य पकवान भी थे डॉ. अनीस बेग द्वारा हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल पेश की गई जिसमें मशहूर कव्वाल अनीस साबरी ने अपनी कव्वालियों से समा बांध दिया। उन्होंने “रहते हैं जहां हिंदू ,मुसलमान शान से भारत एक ऐसा मुल्क है जहान में” जैसी अपना कव्वालियों से लोगों का मन मोह लिया सुनने वालों ने खूब तालियां बजाई और भाव विभोर होकर साथ गुनगुनाने लगे।

वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी डॉ.अनीस वेग ने कहा कि यह कार्यक्रम हिंदू, मुस्लिम एकता का संदेश फैलाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा जब हम सब मिलकर त्यौहार मनाते हैं तो यह न सिर्फ आपसी भाईचारा बढ़ता है बल्कि समाज को भी मजबूती देता है इंसानियत ही पहला धर्म है। इस मौके पर डॉ. विनोद पगरानी ,सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप ,महानगर अध्यक्ष शमीम खान विधायक शाहजिल इस्लाम, सरदार मंजीत सिंह बिट्टू ,अरविंद यादव, शुबलेश यादव, नेहा यादव ,पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, साजिद खान अमरप्रीत सिंह ,रोहित राजपूत ,सिमट यादव समाजवादी महिला सभा की सचिव शांति सिंह रोशनी खान ,फरहत नकवी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Recent