Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

बरेली: भारत बंद करने सड़कों पर उतरे भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता

बरेली, 21 अगस्त: जिला मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी ने 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का फैसला वापस लेने और आरक्षण में वर्गीकरण बंद करने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लगभग ढाई हजार से 3000 लोगों ने मिलकर बहुजन एकता और आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ के नारे के साथ सरकार के निर्णय का विरोध किया।
21 अगस्त भारत बंद के संबंध में बरेली के हजारों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में संजीव सागर, प्रदेश संगठन सचिव एवं बरेली मुरादाबाद सहारनपुर मंडल प्रभारी, राजेंद्र सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव एवं मंडल प्रभारी, अच्छन अंसारी, राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉ दुर्वेश अली अंसारी, जिला अध्यक्ष, मनोसागर, मंडल महासचिव, सुशील गौतम, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, विकास बाबू एडवोकेट भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष, शिवम भारती, महानगर प्रभारी, एडवोकेट प्रताप सिंह कैडर संयोजक, एडवोकेट एमडी सागर मंडल उपाध्यक्ष, अमर सिंह लीगल सेल मंडल संयोजक, तौफीक प्रधान जी, सैम मेसी भीम जिला मीडिया प्रभारी, जितेन्द्र सिंह गौतम, जिला मीडिया प्रभारी आजाद समाज पार्टी, रियाज अहमद महानगर अध्यक्ष, पवन सागर फरीदपुर, पिंटू सागर, पहलवान सिंह यादव, रामदीन, राजेश कश्यप, मोहम्मद हसन, धर्मवीर सागर, कमल सागर, अब्दुल करीम भाई, संतोष सागर, सुमित गौतम, सुरेंद्र सागर, जीत सिंह जाटव, फतेहगंज पूर्वी के तमाम और नौ विधानसभाओं के विधानसभा शहर बरेली नईम प्रभारी, कैंट विधानसभा, आयुष मेसी, विधानसभा बैटरी चैनपुर अध्यक्ष, फरियाद हुसैन, प्रभारी ओमवीर सिंह, विधानसभा फरीदपुर रतनलाल अध्यक्ष, प्रभारी ओमप्रकाश बौद्ध, भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष फिरोज अहमद, विधानसभा नवाबगंज अध्यक्ष जाहिद हुसैन, प्रभारी जान मोहम्मद प्रभारी, विधानसभा बहेड़ी अध्यक्ष खड़ग सिंह जी, प्रभारी अनिल सागर, विधानसभा मीरगंज अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, प्रभारी जसवीर सिंह, विधानसभा आंवला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, प्रभारी आरिश खान, नौ विधानसभाओं के अध्यक्ष एवं प्रभारी साथियों की पूरी टीम भारत बंद के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।


यह भी पढ़ें: सुशील गौतम बने आजाद समाज पार्टी के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य

यह भी पढ़ें: सपा मीटिंग में दलित समाज के पूर्व विधायक का अपमान, बैठने को मिली प्लास्टिक की कुर्सी

यह भी पढ़ें: बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाबाई व संत गाडगे महाराज की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent