Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

भारत में आतंकी हमले का खतरा? कनाडा ने जारी की कुछ राज्यों के लिए एडवाइजरी

दुनियाभर के देश अक्सर अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हैं, लेकिन ताजा मामले को देखते हुए कनाडा ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वो सीमांत राज्यों जैसे पंजाब, गुजरात और राजस्थान न जाएं| कनाडा ने इन इलाकों में भूमिगत विस्फोटकों और सुरक्षा का खतरा जताया है| (Terrorist Attack Threat India)

कनाडा ने अपने नागरिकों को गुजरात, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों के सभी क्षेत्रों की यात्रा से बचने की सलाह दी है, जो पाकिस्तान के साथ सीमा साझा करते हैं. कनाडा की सरकार की ताजा ट्रैवल एडवाइजरी में कहा गया है, ‘अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति और बारूदी सुरंगों और गैर-विस्फोटित आयुधों की उपस्थिति के कारण गुजरात, पंजाब और राजस्थान राज्यों में पाकिस्तान के साथ लगी सीमा के 10 किमी के भीतर के क्षेत्रों में सभी नागरिक यात्रा करने से बचें|

भारत के इन शहरों में आतंकी हमले का खतरा?

कनाडा की यह एडवाइजरी दंग कर देने वाली है. यह एडवाइजरी 27 सितंबर की देर रात जारी की गई जिसमें भारत के कई हिस्सों में आतंकी हमले होने का खतरा जताया गया है. इस एडवाइजरी में इंडियन टेरिटरी लद्धाख और उसके आस-पास यात्रा करने से मन किया है, इस कथित चेतावनी में कनाडा मूल के लोगों को आतंकवाद और उग्रवाद के जोखिम के कारण असम और मणिपुर की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की भी अपील की गई है. (Terrorist Attack Threat India)

भारत के एक्शन पर रिएक्शन

दरअसल 23 सितंबर को ही भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी करके कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों और छात्रों को सलाह दी थी कि वे हेट क्राइम और भारत विरोधी गतिविधियों को देखते हुए सावधान रहें. इसके बाद यह माना जा रहा है कि कनाडा को यह एडवाइजरी तंग करने वाली लगी और उसके जवाब में ही उसने यह आदेश जारी किया है. (Terrorist Attack Threat India)

विदेश मंत्रालय का बयान

दरअसल भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है. ऐसे में भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें. (Terrorist Attack Threat India)


इसे भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर: उधमपुर में पिछले 8 घंटे में 2 धमाके, आतंकी साजिश का अंदेशा


(आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)  

Related Articles

Recent