Indus News TV Live

Wednesday, April 30, 2025
spot_img

उर्दू अकादमी बरेली कॉलेज में करेगी सात दिवसीय बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण कार्यक्रम

बरेली। आज राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम तथा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय उर्दू के बुनियादी प्रशिक्षण का बरेली कॉलेज बरेली में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई-प्रथम तथा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय  बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें 7 दिन तक 40 छात्र छात्रों को बुनियादी उर्दू प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेली कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में आयोजन सचिव डॉ.राजीव यादव ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों तथा अतिथियों के समक्ष रखी। आज के कार्यक्रम के अध्यक्ष व बरेली कॉलेज के प्रचार्य प्रो. ओ.पी. राय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं उर्दू अकादमी द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। (Urdu Academy Training in Bareilly)

बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने कहा कि भाषायें अधिक से अधिक आनी चाहिए इसलिए सभी छात्रों छात्राओं को भाषा ज्ञान बढ़ाना चाहिए। बरेली कॉलेज,बरेली के पूर्व प्राचार्य प्रो.अजय शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में भारतीय संस्कृति को उर्दू, संस्कृत, हिंदी जैसी भाषाओं से ही बचाया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज के पूर्व सदस्य बरेली कॉलेज बरेली के पूर्व प्राचार्य प्रो. सोमेश यादव ने कहां कि उर्दू को हिंदी की मौसेरी बहन कहा जाता है, उर्दू अदब की जबान है, तथा उर्दू से अलग-अलग प्रकार के करियर भी बनाए जा सकते हैं इसलिए यह उर्दू सीखने का एक अवसर है, जिसका लाभ समस्त, छात्र-छात्राओं को उठाना चाहिए। (Urdu Academy Training in Bareilly)

उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू का दायरा सीमित नहीं है, यह किसी समुदाय विशेष या क्षेत्र विशेष की भाषा नहीं है, उर्दू मध्य काल से पूरी दुनिया की स्वीकार्य भाषा है जो अमन, मोहब्बत तथा तहजीब का पैगाम देती है। उत्तर प्रदेश की सरकार इस प्रकार के कार्यक्रमों को लगातार बढ़ावा दे रही है एवं युवाओं को उर्दू के क्षेत्र में भविष्य बनाने के विषय में भी सोचना चाहिए। उर्दू भाषा को जनव्यापी बनाने हेतु प्रयास करने होंगे। आज उर्दू के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद है अनेकों दूतावासों में उर्दू विशेषज्ञ भारत से बुलाये जा रहे हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान द्वारा किया गया। (Urdu Academy Training in Bareilly)

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो. वदना शर्मा, प्रो. शैव्या त्रिपाठी, प्रो. राजेंद्र सिंह, प्रो.गीता वर्मा , डॉ. संजय यादव, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ संदीप रघुवंशी, व राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम के स्वयंसेवक अनमोल शंखधार, अभिषेक राठौर, हर्ष कश्यप, कैलाश, वसीम अहमद, गीतांश शुक्ला, आयुष शर्मा, अरबाब राजा खान, गौरव कुमार, प्रतीक सोलंकी, अमन मिश्रा, अनुज सिंह, चंद्र प्रकाश शर्मा, सौरभ प्रताप सिंह, प्रियांशु गंगवार, सचिन कुमार, सोम राठौर, विमल यादव इत्यादि मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें: ‘कलीमुद्दीन भविष्य के विधायक’ – सपा महानगर अध्यक्ष


यह भी पढ़ें: ग्राम प्रधानों एवं महिलाओं को RGSA के तहत प्रशिक्षण दिया गया


 

Santosh Shakya
Santosh Shakyahttps://www.indusnewstv.com
संतोष शाक्य Indus News TV के सह-संपादक (Associate Editor) एवं चैनल के उत्तर प्रदेश & उत्तराखंड राज्य प्रमुख (UP/Uttarakhand State Head) हैं। संतोष शाक्य उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। विज्ञान के साथ इतिहास, सामाजिक विज्ञान, राजनीति, धम्म, दर्शन एवं अध्यात्म आदि संतोष शाक्य के पसंदीदा विषय हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक एंटरप्रेन्योर, मोटिवेशनल स्पीकर, लेखक, विचारक, पत्रकार, Life कोच, आध्यात्मिक शिक्षक भी हैं। जो मोटिवेशन, बिजनेस प्रमोशन, वेलनेस टॉक & Meditation के जरिए लोगों की मदद करते हैं। इसके साथ संतोष शाक्य एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के संचालक भी हैं। संतोष शाक्य के द्वारा कवर की गयी प्रमुख स्टोरी एवं उनके लेख पढ़ने के लिए आप Indus News TV की वेबसाइट https://www.indusnewstv.com को लॉग-ऑन कर सकते हैं। संतोष शाक्य के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट https://www.santoshshakya.com भी विजिट कर सकते हैं।
Related Articles

Recent