बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वास अपराध की रोकथाम, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में मुखबिर के माध्यम से सूचना पर डीडीपुरम में कैफे में बैठाकर कैफे की आड़ में अवैध हुक्का व शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर, निरीक्षक आबकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तो डीडीपुरम में स्थित V LOVE CAFE , DEDLLY CAFE, COZI CAFÉ और फिर FOOD PATH CAFE इन सभी कैफों को चैक किया गया तो कैफे में नौ अदद हुक्का व 10 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतले मिली। जिसके संबंध में लाइसेन्स मांगा गया तो किसी प्रकार का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाये। जिनको मौके से समय गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण
।. दानिश सक्सेना पुत्र राकेश कुमार सक्सेना उम्र 39 वर्ष नि) पटेल विहार थाना सुभाषनगर बरेली 2. मनी सक्सेना पुत्री अनुज कुमार सक्सेना उम्र 30 वर्ष नि0 10 भूड थाना प्रेमनगर बरेली 3. आदित्य शर्मा पुत्र सुरजीत शर्मा उम्र 18 वर्ष नि० वीर सवारकरनगर थाना इज्जतनगर बरेली 4. अंश तिवारी पुत्र सुरजीत शर्मा उम्र 18 वर्ष 5. अमरजीत पुत्र धर्मराज नि० ग्राम मुडंका सी 34 बरेली 6. आरती तिवारी पत्नी सुरजीत शर्मा उम्र 41 वर्ष नि० वीरसवास्कर नगर थाना इज्जतनगर बरेली 7. रुचि पासवाल पुत्री बिरजू पासवान उम्र 19 वर्ष नि० परतापुर चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली 8. कामेश जायसवाल पुत्र रविन्द्र जायसवाल उम्र 38 वर्ष नि० पीलीभीत राजबाग कालोनी थाना सोनगढी 9. अंकित पुत्र विनोद कुमार उम्र 23 वर्ष नि० संजयनगर बारादरी बरेली 10. पार्थ खन्ना पुत्र लवीन खन्ना उम्र 24 वर्ष नि० शाहबाद दीवानखाना थाना प्रेमनगर बरेली 11. क्षितिज सक्सेना पुत्र मानवेन्द्र सक्सेना उम्र 28 वर्ष नि० ई ब्लाक राजेन्द्रनगर थाना प्रेमनगर बरेली 12. विशाल पुत्र कृपाल उम्र 23 वर्ष नि० बुस्वास थाना कैंट।
उपरोक्त समस्त कैफे को मौके पर ही विविध कुमार नायाब तहसीलदार बरेली द्वारा सील किया गया तथा कैफे DOWN TOWN, BOOM RANG, WACF CAFÉ जो बंद थे इन्हे भी नायाब तहसीलदार बरेली द्वारा सील किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
आशुतोष रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक थाना प्रेमनगर बरेली।
सुधांशु चौधरी, निरीक्षक आबकारी बरेली मय टीम
उ0नि0 श्री जगदीश चन्द्र जोशी, चौकी प्रभारी आवास विकास
उ0नि0 मो० सरताज, चौकी प्रभारी कानूनगोयान
उ0नि0 श्री मनोज कुमार, चौकी प्रभारी अशरफ स्वां छावनी
उ0नि0 श्री आशीष कुमार, चौकी प्रभारी शाहबाद
म०3०नि० श्रीमति आरती चौधरी, थाना प्रेमनगर बरेली
म०3०नि० वर्षा राघव, थाना प्रेमनगर बरेली
म0का0 2691 रेनू, थाना प्रेमनगर बरेली।
म0का0 3580 एकता, थाना प्रेमनगर बरेली।
का0 2882 मनीष, थाना प्रेमनगर बरेली।
का0 2968 सुधीर, थाना प्रेमनगर बरेली।
का0 188 अमरीश, थाना प्रेमनगर बरेली।
का0 243 अनित, थाना प्रेमनगर बरेली।