नई दिल्ली. दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने क्रिकेट कैरियर का एक अहम फैसला लेते हुए खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है. कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया. रैना अब आईपीएल समेत किसी भी तरह का घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे. (Suresh Raina Retirement Cricket)
अगस्त 2020 में धोनी ने इंस्टाग्राम पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के तुरंत बाद रैना ने भी इंस्टाग्राम पर इस सफर पर धुनी के साथ होने की घोषणा कर अपना भी फैसला सुनाया था.
226 वनडे मैचों में रैना ने 5615 रन बनाए जिनमें 5 शतक शामिल हैं. टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 1605 रन बनाए थे जिनमें एक शतक था. 18 टेस्ट मैचों में रैना के बल्ले से कुल 768 रन ही निकले थे.