Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

बरेली: 12 फरवरी को विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन, महामाया विहार पब्लिक स्कूल में होगा शिविर

बरेली: 12 फरवरी को विपश्यना एवं योग फाउंडेशन के तत्वाधान में महामाया विहार पब्लिक स्कूल, रामगंगा नगर, बरेली में विपस्सना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में देश के प्रतिष्ठित विपश्यना एवं योग आचार्य अनागारिक आचार्य मिथिलेश कुमार मौजूद रहेंगे एवं साधकों एवं उपासकों को विपश्यना ध्यान सिखाएंगे। शिविर में लगभग 50 विपश्यना ध्यान साधक उपस्थित रहेंगे। (Vipassana meditation camp in Bareilly)

शिविर का उद्देश्य लोगों के जीवन में शांति और आनंद का संचार करना है। शिविर का संयोजन इंडस न्यूज़ टीवी के सह संपादक, उत्तर प्रदेश प्रमुख एवं विपश्यना एवं योग फाउंडेशन के सह सचिव संतोष कुमार शाक्य के द्वारा किया जा रहा है। संतोष शाक्य ने बताया की लोग जीवन में शांति के लिए दर दर भटक रहे हैं, लोगों के जीवन में दुःख का कारण जीवन को ठीक से न समझना है एवं जीवन में धर्म का सही अर्थ न समझना है, शिविर में धर्म का सही अर्थ और महत्व भी समझाया जाएगा।

संतोष शाक्य ने बताया की शिविर में हिस्सा लेने की लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है इन्होने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए Rs. 500/- सहयोग राशि देनी है। आगे उन्होंने बताया कि शिविर में पंजीकरण शुरू कर दिए गए हैं। जो भी साथी शिविर में भाग लेना चाहते हैं वे लोग संयोजक से संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शिविर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको मोबाइल फ़ोन संख्या:- 9045370648 पर सम्पर्क करना है। (Vipassana meditation camp in Bareilly)

यह भी पढ़ें: बौद्ध भिक्षु अनागारिक धम्मपाल के कारण विश्व धर्म संसद में बोल पाए विवेकानंद

यह भी पढ़ें: अहिच्छत्र बौद्ध स्तूप को भू-अभिलेखों में दर्ज़ करने की उठी मांग, तहसील प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने

यह भी पढ़ें: ईरान में मरियम एवं मार्जिया को मुसलमान से ईसाई बनने पर जेल क्यों भेज दिया गया?


 

Related Articles

Recent