उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के करीबी क़स्बे डोईवाला से दिल देहला देने वाली खबर सामने आ रही है. डोईवाला के रानीपोखरी के नागाघेर गांव में आज तड़के एक शख्स ने अपने परिवार के ही 5 लोगों की हत्या कर दी. (Man kills mother wife)
मूल रूप से चित्रकूट यूपी के रहने वाले महेश तिवारी काफी सालों से रानीपोखरी के नागघेर में रहता है. आज सुबह गांव के लोगों को घर से चीख-पुकार सुनाई दी. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर हर जगह खून बिखरा हुआ है. घर में अलग-अलग जगह बुजुर्ग महिला उनकी बहू और तीन बच्चियों की लाशें पड़ी हैं. गांव वालों ने पुलिस को बुलाया. पता चला कि हत्यारा कोई और नहीं बल्कि महेश तिवारी है. तिवारी ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया. परिवार के लोगों की हत्या करने से पहले महेश ने बाकायदा पूजा पाठ किया.
मृतकों में उसकी 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा, 15 साल की अपर्णा हैं. पत्नी नीतू की उम्र 38 साल तो माँ बीतल देवी की उम्र 70 साल थी. हत्यारे की चौथी बेटी इस समय अपनी बुआ के घर गयी हुई थी, जिस वजह से वह जिंदा बच गयी.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर पहुंच गए हैं. आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है. अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. गांव में मातम का माहौल है. (Man kills mother wife)
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 30 फीसदी महिला आरक्षण पर रोक लगाई
(ऐसी खबरों और रिपोर्ट के लिए आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)