Indus News TV Live

Thursday, May 1, 2025
spot_img

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 30 फीसदी महिला आरक्षण पर रोक लगाई

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में 30 फीसदी क्षैतिज महिला आरक्षण पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने महिला आरक्षण की इस व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया है. (Uttarakhand women reservation)

न्यायालय ने टिप्पणी की है कि जन्मना आधार पर किसी को आरक्षण नहीं दिया जा सकता. ऐसा करना असंवैधानिक है, यह संविधान के अनुच्छेद 16ए और 16बी का उल्लंघन है. न्यायालय ने साथ ही यह भी कहा है कि आरक्षण तय करने का अधिकार संसद को है, इसलिए यह राज्य की शक्ति में नहीं आता. 

उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय ने यह फैसला ‘उत्तराखंड लोक सेवा आयोग’ की सम्मिलित राज्य सिविल-प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में दूसरे राज्यों की महिला अभ्यर्थियों की ओर से दायर याचिका की सुनवाई के बाद दिया है. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस आरसी खुल्बे की खंडपीठ में की गयी. (Uttarakhand women reservation)

गौरतलब है कि उत्तराखंड सरकार ने 2006 में राज्य की मूल निवासी महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्फीरतिशत क्षैतिज आरक्षण का शासनादेश जारी किया था. (Uttarakhand women reservation)


इसे भी पढ़ें: मिलिए देश की पहली बधिर वकील से


(ऐसी खबरों और रिपोर्ट के लिए आप हमें फेसबुक पेजइंस्टाग्रामयूट्यूबट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं) 
Related Articles

Recent