उत्तर प्रदेश : अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर के भीतर माँ और 2 बच्चों के शव मिले हैं. दोनों बच्चों की हत्या गला रेतकर की गयी है और माँ का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. महिला का नाम शीतला और उम्र 32 बरस बतायी जा रही है. मौके पर पुलिस जांच में जुटी हुई है. (Dead Bodies Found Amethi)
शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के कुकहा रामपुर के एक घर में 3 शव मिले. लड़के की उम्र 2 वर्ष जबकि बेटी चार वर्ष की ही. इन तीन लोगों के अलावा घर में मृतका की सास भी रहती थी. घटना के दिन महिला अपने बच्चों के संग खाना खाकर घर के भीतर ही लेट गई, जबकि मृतका की सास घर के आँगन में ही सोया करती थी.
आज सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला और बच्चों के बोलने की आवाज भी नहीं सुनाई दी तो पहले सास और बाद में पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. बहुत कोशिश के बाद भी घर के अंदर से कोई आवाज न आने पर गांव वालों ने पुलिस को इतला दी.
पुलिस के आने के बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया तो दिल दहला देने वाला नजारा सामने दिखाई दिया. दोनों बच्चों के शव निर्वस्त्र अवस्था में पड़े हुए थे. बच्चों के ही करीब माँ का शव भी साड़ी से बनाये गए फांसी के फंदे से लटका मिला.
पुलिस अधीक्षक, अमेठी एलामरन ने मीडिया से कहा कि “महिला द्वारा दरवाज़ा न खोलने पर गांव के लोगों ने दरवाज़ा तोड़ा जिसके बाद महिला का शव फांसी से लटका मिला. हमें 2 बच्चों के शव भी मिले जिनका गला कटा हुआ था. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.”
शुरुआती जांच में पुलिस को मामला पति-पत्नी के बीच गृहक्लेश का दिखाई दे रहा है. मृतका का पति लखनऊ में मजदूरी करता है. इस घटना के 2 दिन पहले वह गांव आया था. फिलहाल पुलिस द्वार घटना की जांच की जा रही है. (Dead Bodies Found Amethi)
इसे भी पढ़ें : लखनऊ में 8 साल की मासूम से बलात्कार
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)