यूपी के संभल से एक ऐसा मामला सामने आया है, प्रेमी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ संबंध बनाए और उसके बाद उससे शादी करने से इनकार कर दिया| इस बीच प्रेमिका गर्भवती हो गई और उसकी रुसवाई शुरू होने लगी अपने परिवार की इज्जत के खातिर वह घर में कैद रही और अपने प्रेमी से शादी करने की जिद करने लगी, लेकिन प्रेमी द्वारा शादी से लगातार इनकार किया जा रहा था| (Girlfriend Gave Birth Son)
प्रेमिका प्रेमी के घर तक जा पहुंची जहां पर उसने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची डायल 112 दोनों पक्षों को थाने ले आई | दोनों पक्ष की बात सुनकर पुलिस ने दोनों ही परिवारों को कार्रवाई करने का भरोसा दिया | प्रेमी फिर निकाह करने के लिया राजी हो गया | निकाह कराने के कुछ घंटे के बाद ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया | (Girlfriend Gave Birth Son)
प्रेमी ने शादी का झांसा देकर एक साल तक बनाए संबंध
कामिल नामक शख्स का गांव की लड़की से प्रेम संबंध 1 साल से चल रहा था | युवती का आरोप था कि उसे शादी का झांसा देकर उसके आशिक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, इस बीच वह गर्भवती हो गई | उसने इसकी जानकारी अपने प्रेमी कामिल को दी | उसने शादी करने से मना कर दिया | शनिवार को प्रेमिका को तेज पेट दर्द होने लगा | यह बात जब उसके परिवार के लोगों को पता लगी तो सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई और अपनी इज्जत बेज्जती का हवाला देते हुए अपनी बेटी को ले जाकर कामिल के घर पहुंच गये|
कामिल के परिवार वाले लड़ाई पर आमादा हो गए और उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया | मामला असमोली थाने पहुंचा तो यहां पर स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनते हुए शहर काजी को बुलवाकर मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया, निकाह के दौरान दोनों पक्ष के लोग, असमोली पुलिस भी गवाह बनी| निकाह के बंधन में बंधी युवती ने कुछ घंटे के बाद ही एक निजी अस्पताल में बेटे क़ो जन्म दिया (Girlfriend Gave Birth Son)
मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना है| (Girlfriend Gave Birth Son)
”इंडस न्यूज़ 24×7 को एस ओ असमोली विद्युत गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि थाने के अंदर निकाह करने की बात सरासर गलत है थाने के अंदर निकाह नहीं कराया गया |”
रिपोर्ट: सोनू अंसारी
इसे भी पढ़ें : 130 मीटर कफन में हुआ 26 लोगों का अंतिम संस्कार
(आप हमें फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं)